छत्तीसगढ़

जनपद सदस्य महेंद्र वर्मा द्वारा कार्य क्षेत्र में आने वाले आश्रित ग्रामो का निरीक्षण कर जानकारी लिया गया

छत्तीसगढ़ बेमेतरा बेरला :- बेरला जनपद पंचायत के अंतर्गत आनंद गांव के जनपद सदस्य महेंद्र वर्मा के द्वारा ग्राम भरदा, मुड़पार व आनंद गांव में दौरा किया गया जिसमें बाढ़ प्रभावित इलाको व भारी वर्षा से होने वाले नुकसान का निरीक्षण किया गया । जिसमे देखा गया कि मुड़पार से भरदा मार्ग में पानी की धारा जमीन को काटकर बहा ले गया जिसके कारण 15से 20 फिर गहरा जल मार्ग बन जाने से आवागमन को प्रभावित कर रहा है साथ ही बच्चों व ग्रामीणों के लिए दुर्घटना का कारण भी बन सकता है जिसके लिए ग्रामीणों को आगाह किया गया व जल्द ही प्रशासन से बात कर ठीक करवाने की बात कही गयी।

इसी प्रकार ग्राम आनंद गांव में राधे श्याम डेहरे का घर अति वर्ष से गिर गया जिसके लिए शासन से आर्थिक मदद की बात कही गयी। व भरदा में स्कूल तक पानी भर गया था जिसका निरीक्षण कर आपदा में होने वाले नुकसान की जानकारी ले कर दूर करने की कोशिश की गयी।

सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651

Related Articles

Back to top button