छत्तीसगढ़

जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़

*जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़*
के द्वारा पिछले 6 वर्षों से अनवरत जरूरतमंदों को रक्त की आपूर्ति ऑनलाइन ब्लड़ कॉल सेंटर के माध्यम से निशुल्क किया जा रहा है जरूरतमंदो को निशुल्क रक्त की आपूर्ति ऑनलाइन ब्लड़ कॉल सेंटर के सदस्यों के सहयोग से किया जा रहा है हमारे द्वारा फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम फेसबुक ग्रुप आदि से नाम पता एवं ब्लड़ ग्रुप एकत्रित कर उन्हें पारदर्शी तरीके से मरीज की सारी जानकारी मुहैया कराई जाती है जिससे आम रक्तदाता एवं जरूरतमंद के बीच खून का रिश्ता बनता है साथ ही किसी प्रकार की कोई शंका नही रहती! रक्तदाता अपनी सुविधा अनुसार अपने शहर अनुसार अपने ब्लॉक अनुसार ग्रुप में मरीज के डिटेल देखकर रक्त जानकर समय के अनुसार जा सकते है ,दोस्तों पिछले कई दिनों से हमें रक्त दाताओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है फिर भी लॉकडाउन जैसे भयावह स्थिति में भी हमने लगभग 618 मरीजों को रक्तदान किया है!
यह सब आप सभी के सहयोग से ही संभव हो पाया है दोस्तों आप सभी से बार बार निवेदन है रक्तदान सेवा समिति की ग्रुप में नाम पता और ब्लड़ ग्रुप जरूर बताएं अपना परिचय दे और अधिक इस लिंक को शेयर करें ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक रक्तदान निशुल्क उपलब्ध करवा सकें! आप सभी के सुझाव एवं सलाह आमंत्रित है %
*जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़*

Related Articles

Back to top button