गोबर व गौ-मूत्र से कीट नाशक बनाने महिलाओं ने लिया प्रशिक्षण
भिलाई। रिसाली नगर निगम अपने क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने लगातार प्रयास कर संसाधन उपलब्ध कराने में लगी है। अपर कलेक्टर व रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर गोबर व गौ मूत्र से उत्पाद तैयार करने प्रशिक्षण दिया गया। शहीद किरण देशमुख वार्ड स्थित महिला प्रतिक्षालय भनव में 30 से भी अधिक महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य शामिल हुई।
सहा. परियोजना अधिकारी ओंकार यादव ने बताया कि रिसाली निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू के नेतृत्व में हुए कार्यषाला में गोधन न्याय योजना के तहत् खरीदे जा रहे गोबर से उत्पाद तैयार कराना मुख्य उद्देष्य था जिसमें विषेषज्ञों ने उत्पाद निर्माण करने का तरीका समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी। प्रशिक्षण एम.पी.साहू ने दिया। वही मार्केटिंग मैनेजर बी.के.मोहन ने बाजार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रषिक्षण में श्रीमती ललिता सिंह, श्री मिथलेष खैर, सिटी मैनेजर, आईरा आनंद बघेल एवं श्रीमती अरूणा घृतलहरे आदि उपस्थित थी।
प्रशिक्षण में यह सीखाया गया
महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देष्य से कार्यशाला आयोजित किया गया था जिसमें गौ मूत्र व गोबर से गौ अमृत, देशी कामधेनू कीट नियंत्रक, समाधि खाद, श्रेष्ठ देशी गौ सींग खाद, धन जीवामृत बनाने, देशी अणु खाद, गौ आहणरित दंत मंजन, गोनाईल व मच्छर अगरबत्ती तैयार करना सीखाया गया।