छत्तीसगढ़

पुलिस ने बाइक सवारों को रोका… झोला देखकर पुलिस की आंखें फटी की फटी रह गईं

 सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ रायगढ़- सरिया पुलिस ने दो लोगों से 52 तोला सोने के जेवरात जब्त किए हैं। इसकी कीमत 16 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरिया पुलिस बुधवार को होटलढाबा केसाथ ओडिशा की ओर से आ रहे लोगों की जांच कर रही थी। इसी बीच बाइक क्रमांक ओडी 17 क्यू 1798 में सवार होकर दो लोग आ रहे थे। पुलिस ने दोनों को ग्राम कंचनपुर में रोका। बाइक की पीछे सीट बैठा युवक झोला रखा हुआ था, जिसकी जांच करने पर पुलिस की आंखें फटी की फटी रह गईं। दरअसल, झोले में भारी मात्रा में सोने के जेवरात रखे हुए थे। जेवरात के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों गोलमोल जवाब देने लगे। वे जेवरात का बिल भी नहीं दिखा पाए। लिहाजा पुलिस ने जेवरात को जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में युवकों की पहचान पश्चिम बंगाल के जिला मिदनापुर निवासीशेख मकरमुद्दीन पिता अनवर (34) और पं.बंगाल के जिला झाड़ग्राम निवासी खेशहकीमुद्दीन पिता आजीमुद्दीन (22) के रूप में हुई है। जब्त जेवरात में सोने की लटकनहारव चूड़ियां शामिल हैं।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button