आज भिलाई इस्पात संयंत्र से सात अधिकारियों सहित 52 लोग हुए रिटायर

अधिकारियों व कर्मचारियों को बीएसपी के अधिकारियों ने दी विदाई
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र ने कंपनी की सेवा से अगस्त, 2020 में सेवानिवृत्त हो रहे कार्यपालकों एवं गैर-कार्यपालकों को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर उन्हें संयंत्र के विभिन्न विभागों व सभागारों से विदाई दी। इन समारोहों को सादे रूप में प्रत्येक विभाग के विभागाध्यक्ष द्वारा अलग-अलग दिनों व समय पर आमंत्रित कर कार्मिकों व अधिकारियों को विदा किया गया। साथ ही इन समारोह में कोरोना वायरस हेतु जारी सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया। इस हेतु कोई समारोह का आयोजन नहीं किया गया। इस माह बीएसपी से कुल 52 कार्मिक हुए सेवानिवृत्त। जिसमें 7 कार्यपालक एवं 45 गैर-कार्यपालक शामिल हैं। भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से अगस्त में सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों में मुख्य महाप्रबंधक पॉवर फेसिलिटीज एसएसएस मूर्ती सहित संयंत्र के अन्य अधिकारीगण के पी वर्मा, जी के देवांगन, यू के अग्रवाल, दिलीप कुमार मांझी, अरूण दास एवं एन सी गार्डिया शामिल हैं।