छत्तीसगढ़

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक
कोरोना संक्रमित मरीजों के कांटेक्ट में आये लोगों का टेस्ट अनिवार्य करें -कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह
नारायणपुर, 31 अगस्त 2020- कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा जैसे आईआईटी जेईई तथा नीट परीक्षा के परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केन्द्र तक लाने एवं ले जाने के लिए परिवहन की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। उन्होंने परीक्षा केंद्र तक जाने एवं आने के लिए पंजीयन कराये बच्चों की जानकारी ली। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सार्वजनिक स्थानों, बाजार स्थलों, व्यवसायियों प्रतिष्ठानों, शासकीय कार्यालयों में नियमित कोरोना जांच की जा रही है। जिले में कोरोना जांच कीट की कमी नही है कोरोना वायरस की जांच अधिक से अधिक करें, संक्रमित मरीजों के सम्पर्क में आये लोगों का प्राथमिकता के साथ अनिवार्य रूप से जांच की जाए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत वैष्णव, एस डी एम श्री दिनेश कुमार नाग, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोटा मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली सहित कोरोना टास्क फोर्स समिति के सदस्यगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
 कलेक्टर ने जिला अस्पताल में बनाये गये कोविड केयर सेंटर्स के अलावा अन्य स्थानों पर कोरोना वायरस के मरीजों के ईलाज के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाया जा रहा है। उसकी व्यवस्था की जानकारी ली तथा जल्दी से जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने आइसोलेशन वार्ड में स्वास्थ्य कर्मियों की नामजद ड्यूटी लगाने तथा प्रशिक्षण देने कहा। जिले में अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना वायरस का फैलाव हो रहा है। इसके लिए पंचायत स्तर पर गठित सेनेटाइजर टीम को प्रशिक्षण देने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिये। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटाइज किया जा सके। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री आनंद राम गोटा ने जिले में कोविड 19 संक्रमण के संक्रमित मरीजों, स्वस्थ मरीजों, आईसोलेशन के लिये गये सेम्पलों की संख्या, होम क्वांरटीन, प्राप्त रिपोर्ट, कंटेनमेंट एरिया एवं कोरोना संक्रमण से बचाव तथा जिला चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

Related Articles

Back to top button