छत्तीसगढ़

छुईखदान ब्लॉक अंतर्गत आने वाले साल्हेवारा वनांचल में एक ही परिवार से 5 लोगो को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है

साल्हेवारा:-छुईखदान ब्लॉक अंतर्गत आने वाले साल्हेवारा वनांचल में एक ही परिवार से 5 लोगो को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।लंबे समय से कोरोनविहीन चल रहे अंचल में इस खबर से दहशत व्याप्त है उल्लेखनीय है कि बहुत पहले एक बार 3 लोग और इस अंचल से कोरोना पाजिटिव पाए गए थे जिनमें 2 पुलिस विभाग व एक स्वास्थ्य विभाग बकरकट्टा से था जिन्हें कोविड 19 हॉस्पिटल पेंड्री में उपचारार्थ भर्ती किया गया था जहां से वे स्वस्थ होकर लौटे थे
गोंगले साल्हेवारा निवाशी यादव परिवार से जो पिछले 2 हफ्ते से साल्हेवारा छात्रा कन्यावास में क्वारनटीन थे इनका कोरोना टेस्ट पोसिटिव आने पर इन्हें आज
छुईखदान में covid 19 अस्पताल में भर्ती किया गया
ये सभी हैदराबाद काम करने गए थे हाल ही में ये सभी वापस आये थे इन्हें छात्रावास में अलग से रखा गया था इनमें 4 महिलाएं व एक पुरुष सदस्य है
कुल 11 लोग कन्या छात्रावास में रुके थे बाकी का रिपोर्ट नेगेटिव है।
इस खबर से साल्हेवारा में भय व्याप्त है व लोग कोरोना को लेकर काफी अलर्ट नजर आ रहे है।अभी इस क्षेत्र के लोग 3 4 दिनों से हुई मूसलाधार बारिश से मची त्रासदी से ढंग से उबर भी नही पाए थे सिर्फ आज ही मौसम खुला था उस पर ये कोरोना की खबर से खलबली मची हुई है।।

Related Articles

Back to top button