छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जेईई-नीट की परीक्षा स्थगित करने तुलसी साहू ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

भिलाई। जेईई-नीट की परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को भिलाई शृहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि लाखों बच्चों के भविष्य को देखते हुए राष्ट्रपति महोदय स्वयं इस संबंध में केन्द्र सरकार को उचित दिशा निर्देश दें।

ज्ञापन के माध्यम से तुलसी साहू ने कहा कि देशभर से लगभग 16 लाख छात्र-छात्राओं ने जेईई-नीट के लिए पंजीयन कराया है। यह ऐसी स्थिति है कि छात्र-छात्राओं को संक्रमण से बचाना बड़ी चुनौती है। 232 शहरों के 600 से अधिक शहरों में 8 लाख से अधिक बच्चे परीक्षा देंगे। इस स्थिति में कोरोना संक्रमण से बचाने सरकार क्या उपाय कर रहा है। यदि बच्चों को कोरोना हुआ तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। श्रीमती तुलसी साहू ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप परीक्षा को स्थगित करने की मांग की।

Related Articles

Back to top button