खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग निगम कमिश्रर ने 15 सितंबर तक लोगों को दिया अल्टीमेटम

कहा शंकर नाला के हद में आने वाले लोग हटा ले अपना कब्जा नही तो निगम करेगी तोडफ़ोड़

दुर्ग! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा विकास कार्यो के तहत् शंकर नाला में रुके विकास ओर निर्माण कार्य को जल्द आगे बढ़ाया जाएगा । रुके निर्माण कार्य के कारण बारिश के समय शंकर नगर के नीचली बस्ती क्षेत्र में पानी भरने की समस्या बनी रहती है। संतराबाड़ी से लेकर दुर्गा चौक होते हुये उरला तक नाला का निर्माण कार्य बचा हुआ है। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा एसडीएम खेमलाल वर्मा के साथ विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर नाला के इन जगहों में जितने भी अतिक्रमण हैं उन्हें 16 सितंबर से हटाने की कार्यवाही करने निर्देश दिये गये है। बैठक में में एडीएम खेमलाल वर्मा, तहसीलदार पार्वती पटेल, निगम अधिकारी जगदीश केशरवानी, ए0आर0 रहंगडाले, गिरीश दीवान व अन्य उपस्थित थे ।

उल्लेखनीय है कि संतराबाड़ी गुरुद्वारा के पास से लेकर शदाणी नगर होते हुये पाटणकर कालोनी, से होकर श्रीशिवम के पीछे से लेकर शंकर नगर दुर्गा चौक होते हुये विजय नगर से आगे उरला तक नाला का सीमांकन तहसीलदार पटवारी द्वारा किया गया है । श्रीशिवम के पीछे नाला का निर्माण किया जा चुका है उसके आगे दुर्गा चौक से होकर उरला तक नाला का निर्माण किया जाना शेष है। शहर में विकास कार्यो को पुन: गति प्रदान करने की दृष्टि से निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर रुके कार्यो को प्रारंभ करने निर्देश दिये। उन्होनें कहा शंकर नाला का पूरा निर्माण कार्य कराया जाना आवश्यक है। अतिक्रमणों के कारण नाला निर्माण कार्य रुका हुआ था। संतराबाड़ी से दुर्गा चैक शंकर नगर होकर उरला तक सीमांकन के बाद जिनका भी अतिक्रमण नाला भाग में अतिक्रमण है उन्हें सूचना नोटिस जारी कर निर्देशित किया जावेगा कि वे 15 सितंबर तक अपना अतिक्रमण नाला भाग से हटा लेवें। क्योंकि 16 सितंबर से जिला प्रशासन, पुलिस बल, व निगम की संयुक्त टीम अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रारंभ करेगें।

Related Articles

Back to top button