व्यवसायिक समाज कार्य(एम.एस.डब्लू) संघ कांकेर ने की विधायक शिशुपाल शोरी से मुलाकात

व्यवसायिक समाज कार्य(एम.एस.डब्लू) संघ कांकेर ने की विधायक शिशुपाल शोरी से मुलाकात
कांकेर- व्यवसायिक समाज कार्य कांकेर संघ द्वारा सरकार के समक्ष अपनी मांगो को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन व्यवसायिक समाज कार्य संघ की विभिन्न मांगो में – सी.जी.पी.एस.सी. सहायक प्रध्यापक की भर्ती में समाज कार्य को समाजषास्त्र से अलग करने साथ ही समाज कार्य (एम.एस.डब्लू) को व्यावसायिक रोजगार का दर्जा देने, मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में सोषल वर्कर और कांउसलर के पोस्ट में केवल समाज कार्य वालों की नियुक्ति, व्यापम द्वारा आयोजित राज्य प्रात्रता परीक्षा (सेट) में भी समाज कार्य का विकल्प देने, सरकार द्वारा अनुदान प्राप्त गैर सरकारी संगठन (एन.जी.ओ.) में समाज कार्य (एम.एस.डब्लू) किये हुये विद्यार्थियों की नियुक्ति करने, प्रत्येक मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उपस्वास्थ्य केन्द्र में सोषल वर्कर की नियुक्ति करने जिससे की स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा मिल सके, राज्य में षिक्षा के स्तर को बढ़ाने के प्रयास से प्रत्येक स्कूल, कॉलेज, युनिवर्सिटीज, में समाज कार्य (एम.एस.डब्लू) किये हुये लोगों को एजुकेषन काउंसलर के पद पर नियुक्त करने , नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत स्तर पर समाज कार्य (एम.एस.डब्लू) वालें विद्यार्थियों के लिए पद सष्जित करने व षहरी विकास को बढ़ावा देने नियुक्ति करने साथ ही ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने ग्राम पंचायत/जनपद पंचायत/जिला पंचायत के स्तर पर समाज कार्य (एम.एस.डब्लू) वाले विद्यार्थियों के लिए पद सष्जित कर नियुक्ति करने की मांगो सरकार से की ज्ञापन सौंपने के दौरान व्यवसायिक समाज कार्य संघ कांकेर के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिन्हा, उपाध्यक्ष खिलेष्वर जैन, विनोद यादव, राजकुमार सेन, सन्त साहू आदि उपस्थित रहे ।