निष्ठा एप से घर बैठे हाजरी लगाने वाले चार लोगों को आयुक्त ने थमाया नोटिस

बाजार क्षेत्रो में सुबह 8 बजे से पहले सफाई की जिम्मेदारी है स्वच्छता निरीक्षक की
बाजार क्षेत्र में सुबह 8 बजे के पूर्व सफाई कराने की जिम्मेदारी है.आयुक्त
दुर्ग! नगर पालिक निगम दुर्ग के इंदिरा मार्केट बाजार एरिया में कार्यरत स्वच्छता निरीक्षक राजेन्द्र सराटे, प्र0 सफाई दरोगा महेन्द्र धर्मकर, सफाई सुपरवाईजर किशोर यादव तथा सुरेश नायक को निगम आयुक्त सुनील अग्रहरि द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिनों के अंदर जवाब प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया। अन्यथा इन चारों कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्य करने की चेतावनी दिया गया। उन्होंने सभी स्वच्छता निरीक्षकों व सफाई सुपरवाईजरों को निर्देशित कर कहा है कि यह अंतिम चेतावनी है यदि जो भी मिली भगत से निष्ठा एप में स्थायी और प्लेसमेंट कर्मचारियों की हाजरी भर हाजरी की चोरी की जा रही है एैसे स्वच्छता निरीक्षकों, सफाई सुपरवाईजरों के विरुद्ध कार्यवाही कर निबंबन व काम से हटाने करने की कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने नोटिस के माध्यम से कहा है कि बाजार एरिया इंदिरा मार्केट व अन्य बाजार क्षेत्र में प्रात: 8 बजे के पूर्व सडक़ और नाली की सफाई कराने की जिम्मेदारी आप लोगों की है। परन्तु मेरे द्वारा 22 मार्च को निरीक्षण में पाया गया कि पूरा बाजार क्षेत्र में जगह-जगह कचरे का ढेर, नाली जाम और पार्किंग स्थित शौचालय के पीछे चारों ओर कचरे का अंबार लगा हुआ था, गंदगी फैली हुई थी। उन्होंने कहा जब पता है कि त्योहार के दूसरे दिन कचरा अधिक निकलता है गंदगी अधिक होती है तो इसके लिए प्लान बनाकर कर्मचारियों को काम पर लगाया जाना था लेकिन एैसी कोई व्यवस्था बाजार क्षेत्र में उस दिन नहीं पाया गया। जिसका सीधा जिम्मेदारी आप लोगों की ही है। अत: आप अपना जवाब दो दिनों के अंदर अवश्य दें अन्यथा आप लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी जिसका आप स्वयं जिम्मेदार होगें। उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा है कि भविष्य में इस प्रकार के कृत्य की पुनरावृत्ति होने की स्थिति में आप लोगों के विरुद्ध कार्यवाही कर एक वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से रोके जाने की कार्यवाही की जावेगी।