छत्तीसगढ़

स्वर्गीय पंडित राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे*

*स्वर्गीय पंडित राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे*

 

रिपोर्ट कान्हा तिवारी–
पंडित राजेन्द्रप्रसाद शुक्ल बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे-डाक्टर तिवारी
लोरमी-लोरमी से अपनी राजनीतिक जीवन की यात्रा शुरू करने वाले स्वर्गीय पंडित राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे।पंडित शुक्ल दो बार लोरमी तथा पाच बार कोटा विधानसभा के विधायक के रूप मे आजीवन समाज सेवा करते रहे ।अविभाजित मध्यप्रदेश मे विधानसभा अध्यक्ष व मंत्री के रूप मे क ई कीर्तिमान गढे।वही छत्तीसगढ राज्य के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष के रूप मे किए गए कार्य चिरस्मरणीय है।तुलसीमानस प्रतिष्ठान म प्र व छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष के रूप मे उन्होंने रामभक्ति तथा आध्यात्मिक गंगा बहाने का भगीरथ प्रयास किया। कुशल राजनीतिज्ञ कवि लेखक साहित्यकार विधिवेत्ता कथाकार एवम समाजसेवक के रुप मे उन्हे सदैव याद किया जाएगा।ये विचार तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ के महासचिव व मनियारी साहित्य एवम् सेवा समिति लोरमी के सचिव कथावाचक डॉक्टर सत्यनारायण तिवारी हिमांशु महराज ने पंडित राजेन्द्रप्रसाद शुक्ल की पन्द्रहवी पूण्यतिथि पर वयक्त करते हुए उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Back to top button