छत्तीसगढ़

गोधन न्याय योजना जिले के तीन हजार 294 गोबर विक्रेताओं को

 

गोधन न्याय योजना
जिले के तीन हजार 294 गोबर विक्रेताओं को!

11 लाख 94 हजार रूपये का भुगतान
उत्तर बस्तर कांकेर 20 अगस्त 2020- छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी ’’गोधन न्याय योजना’’ के तहत आज कांकेर जिले के 03 हजार 294 गोबर विक्रेताओं को द्वितीय किश्त की राशि 11 लाख 94 हजार 853 रूपये का भुगतान किया गया है।

 

 

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा हरेली तिहार के दिन 20 जुलाई को गोधन न्याय योजना की शुरूआत किया जाकर पशुपालकों से गौठान में गोबर की खरीदी की जा रही है, जिसका पहला भुगतान 5 अगस्त को किया गया, गोबर बेचने वाले विक्रेताओं को आज 20 अगस्त को दूसरी किश्त की राशि का भुगतान उनके बैंक खाता के माध्यम से किया गया है।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कांकेर के नोडल अधिकारी सन्त कुमार कनौजिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड कांकेर के 587 गोबर विक्रेता हितग्राहियों को 03 लाख 4 हजार 212 रूपये, नरहरपुर विकासखण्ड के 395 हितग्राहियों 01 लाख 73 हजार 753 रूपये, चारामा विकासखण्ड के 520 हितग्राहियों को 02 लाख 62 हजार 676 रूपये, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के 449 हितग्राहियों को 01 लाख 49 हजार 960 रूपये, दुर्गूकोंदल विकासखण्ड के 263 हितग्राहियों को 52 हजार 358 रूपये, अंतागढ़ विकासखण्ड के 497 हितग्राहियों को 60 हजार 299 रूपये और कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के 577 गोबर विक्रेता पशुपालकों को 01 लाख 24 हजार 967 रूपये का भुगतान किया गया है। इसी प्रकार नगर पंचायत चारामा के हितग्राहियों को 48 हजार 515 रूपये, नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के हितग्राहियों को 10 हजार 618 रूपये तथा नगर पालिका कांकेर के हितग्राहियों को 07 हजार 494 रूपये का भुगतान उनके बैंक खातों के माध्यम से किया गया है।

Related Articles

Back to top button