भिलाई इस्पात संयंत्र में आवारा पशुओं को पकडऩे का छेड़ा अभियान

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग ने संयंत्र के भीतर सुरक्षा अभियाँत्रिकी विभाग के समन्वय में आवारा पशुओं को पकडऩे हेतु विगत चार दिनों से अभियान छेड़ रखा है। मुख्य महाप्रबंधक नगर प्रशासन पी के घोष के मार्गदर्शन एवं महाप्रबंधक नगर सेवाएँ विजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में टाउन सर्विसेस की टीम ने संयंत्र के भीतर आवारा पशुओं को पकडऩे हेतु अभियान चला रखा है। इस अभियान के चौथे दिन अब तक 97 आवारा पशुओं को पकड़कर कोसा नाला गौठान में भेजा।
उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष 2019-20 में लगभग 1000 से अधिक आवारा पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस भेजा गया था। इस अभियान के तहत टाउनशिप के साथ-साथ संयंत्र के भीतर सुरक्षा अभियाँत्रिकी विभाग के अनुरोध पर आवारा पशुओं की धर-पकड़ की जाती है। 01 अपै्रल, 2020 से अब तक टाउनशिप व संयंत्र के भीतर चलाए गए अभियान के तहत कुल 196 पशुओं को पकड़ा गया है।
महाप्रबंधक नगर सेवाएँ विजय कुमार शर्मा ने बताया कि नगर सेवाएँ विभाग का संयंत्र के भीतर 22 अगस्त, 2020 तक आवारा पशुओं को पकडऩे का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस अभियान के तहत संयंत्र के भीतर ऑक्सीजन प्लांट-2, एसएमएस-2, आरएमपी-2 तथा संयंत्र के कई अन्य स्थानों से पशुओं की धर-पकड़ की गई। बारिश के दिनों में प्राय: पशुओं का सड़क पर जमवाड़ा हो जाता है। अत: संयंत्र कर्मियों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संयंत्र के भीतर गत 14 अगस्त से आवारा पशुओं को पकडऩे का अभियान लगातार चलाया जा रहा है। संयंत्र के भीतर सुरक्षा अभियाँत्रिकी विभाग द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर नगर सेवाएँ विभाग का अमला तत्काल संयंत्र के भीतर पहुँचकर इन पशुओं को पकड़कर गौठान तक पहुँचा रहा है।
इस अभियान को सफल बनाने हेतु नगर सेवाएँ विभाग के बीएसपी कार्मिक आनंद साहू, मनोज कुमार, राजू लाल, श्रीकांत सहित गार्ड लाला राम, उधोसिंह, जगदीश ताम्रकार तथा लाल बाबू आदि महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।