कोरोना मरीज पाये जाने पर इन क्षेत्रों को किया गया कन्टेन्मेंट जोन घोषित
दुर्ग। जिले के ग्राम मुर्रा, पटवारी हल्का नंबर 52, राजस्व निगम मंडल मुरमुंदा, तहसील धमधा, ग्राम कुम्हारी, पटवारी हल्का नंबर 53, राजस्व निगम मंडल कुम्हारी, तहसील धमधा, ग्राम मुरमुंदा, पटवारी हल्का नंबर 44, तहसील धमधा, जिला दुर्ग में नया कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने पर संबंधित क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित करने के परिणामस्वरूप कन्टेनमेंट जोन में चिन्हांकित क्षेत्र में सभी प्रकार के दुकानें व वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेगी। इसके अलावा सभी प्रकार की वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छो?कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। उक्त क्षेत्र की निगरानी पुलिस विभाग के द्वारा पेट्रोलिंग कर की जावेगी। जिला चिकित्सालय व स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी के साथ ही निर्देशानुसार सेम्पल की जांच की !