असामाजिक तत्वों ने चन्द्रशेखर आजाद की मूति में कर दिये तोडफ़ोड़
मूर्ति तोडने वालों को पकडने भाजपा ने एसपी और कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
दुर्ग। देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महान देशभक्त क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी की मूर्ति दुर्ग शहर के वार्ड क्रमांक 1 पंचशील नगर में स्थित चंद्रशेखर आजाद स्कूल में 13 एवं 14 अगस्त के दरमियान असामाजिक तत्वों के द्वारा क्षत-विक्षत किए जाने के विरोध में एवं व्यवसायियों को व्यवसाय के लिए अतिरिक्त समय देने की मांग को लेकर में चंडी शीतला मंडल भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर के नेतृत्व में दुर्ग जिलाधीश एवं दुर्ग जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया इस दौरान प्रमुख रुप से भाजयुमो जिला महामंत्री नितेश साहू, उपाध्यक्ष राहुल पंडित, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, वार्ड 1 के पार्षद एवं मंडल भाजयुमो महामंत्री मनीष साहू उपस्थित रहे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान गौरव शर्मा रजनीश श्रीवास्तव मंडल भाजयुमो अध्यक्ष निलेश अग्रवाल टेकन सिन्हा राहुल पाटिल बंटी चौहान शिवम मंडावे निहाल शर्मा विश्वजीत देशमुख नवीन राव मनीष पटौदीसहित मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।