कोरोना काल मे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, कार्यालय रायपुर द्वारा Social Distancing के तारतम्य में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का Facebook Live के माध्यम से प्रसारण

*कोरोना काल मे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, कार्यालय रायपुर द्वारा Social Distancing के तारतम्य में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का Facebook Live के माध्यम से प्रसारण। प्रांजल झा की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के उद्देश्य से व Social Distancing के तारतम्य में; *मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, कार्यालय रायपुर द्वारा* limited staff के साथ स्वंतत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
साथ ही साथ, *सूचना – संचार तकनीकी का उपयोग कर* स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को *फेसबुक लाइव के माध्यम* से प्रसारित किया गया। कार्यालय के शेष स्टाफ व आम नागरिकों ने फेसबुक लाइव के माध्यम से कार्यक्रम को देखा।
इस अवसर पर, *मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी महोदया ने अपने संदेश में* सभी को 74 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने *गलवान घाटी के शहीदों को* याद किया। गलवान में शहीद हुए *छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के शहीद श्री गणेश राम कुंजाम* को नमन किया।
उन्होंने *जीवंत लोकतंत्र* के लिए *निष्पक्ष व पारदर्शी निर्वाचन* के महत्व को बताया। निर्वाचन में हर तबके, हर वर्ग की भागीदारी पर जोर दिया।
उन्होंने सभी से अपील की कि वे देश के विकास में, देश को आगे ले जाने में यथा संभव – यथा शक्ति योगदान दें।
उन्होंने बताया कि *कोरोना महामारी के इस दौर में सूचना प्रौधोगिकी बड़ी शक्ति* है। इस शक्ति के माध्यम से *जन-जन तक पहुंचा* जा सकता है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय आगे भी सूचना प्रौद्यागिकी के विभिन्न माध्यमों जन जन तक पहुंचता रहेगा।