श्रद्धालुओं ने किया महाअभिषेक, जयकारे से गूंजा मंदिर परिसर

भिलाई। संकट मोचन हनुमान मंदिर कैम्प 1 में जन्माष्टमी पर्व का आयोजन किया गया। परम्परा अनुसार विधि विधान से आचार्य पं ओम प्रकाश द्विवेदी द्वारा पूजा अर्चना की गई। आधी रात 12 बजे प्रभु का जन्म होते ही मंदिर में मंगल गीत गूँजने लगे। कोरोना संक्रमण के चलते शासन के नियमों का पालन करते हुए आचार्य पंण् ओम प्रकाश द्विवेदी ने गोयल परिवार व जिन्दल परिवार द्वारा आयोजित जन्माष्टमी का कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर आचार्य जी ने भगवान का दूध और मधुरस समेत विभिन्न चीजों से अभिषेक किया गया। मंदिर में सुबह से ही पूजा पाठ का दौर चलता रहा। शुरू में आचार्य पंण्ओम प्रकाश द्विवेदी ने भगवान श्री कृष्ण का विशेष श्रृंगार किया था। मंदिरों को लाईट और फूलों से सजाया गया था। पूजा के दौरान श्रद्धालुगण मास्क लगाये हुए थे। मध्यरात्रि भगवान कृष्ण के जन्म उपरांत विशेष अभिषेक और कुंज बिहारी की आरती की गई। भगवान का जन्म होते ही मंदिर परिसर जयकारे से गूँज उठा। मंदिर में भगवान कृष्ण और राधा की मूर्ति को रेशम की डोर से तैयार झूले पर झुलाया गया।