भिलाई इस्पात संयंत्र के पांच कार्मिक कर्म शिरोमणि पुरस्कार से हुए सम्मानित
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के शक्ति, विद्युत, उपयोगिताएंँ, सर्विसेस एवं इन्स्ट्रूमेंटेशन एवं ऑटोमेशन विभाग के पांच श्रमिकों अमेय कुमार जोशी, वरिष्ठ, ओसीटी, कान्ट्रेक्ट सेल संकार्य के प्रमोद कुमार, मास्टर तकनीशियन इन्स्ट्रूमेंटेशन बिकाश चन्द्र रॉय, चार्जमैन सह-वरिष्ठ तकनीशियन जल प्रबंधन अनिल कुमार उपाध्याय, चार्जमैन सह-वरिष्ठ तकनीशियन ईटीएल एवं दिनेश कुमार चन्द्राकर, चार्जमैन सह-वरिष्ठ तकनीशियन पी एंड बीएस को उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच श्रमिकों को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित महाप्रबंधक आई एंड ए आर के गुप्ता, महाप्रबंधक उपयोगिताएँं ए के मंडल, महाप्रबंधक विद्युत पी के सरकार एवं संबंधित विभागाध्यक्षों ने पुरस्कार विजेताओं के योगदान एवं कार्य की सराहना की और उन्हें उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह एवं उनके जीवनसाथी के लिये प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।