खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी ने वर्तमान वित्तवर्ष के अपै्रल से जुलाई तक दर्ज किया उत्कृष्ट निष्पादन रिकॉर्ड

ब्लॉसफार्नेस आठ ने 7,86,808 टन सर्वश्रेष्ठ हॉट मेटल तो यूनिवर्सल रेल मिल ने 90 प्राइम रेल्स के 1,78,195 टन किया उत्पादन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र ने वर्तमान कोविड-19 संकटकाल के मद्देनजर उत्पादन में आई बाधाओं के बावजूद, वर्तमान वित्तवर्ष की अप्रैल से जुलाई की अवधि के दौरान कई उत्कृष्ट निष्पादन रिकॉर्ड दर्ज किए हैं।

ज्ञातव्य हो कि इन कीर्तिमानों के तहत ब्लास्ट फर्नेस-8 ने अपै्रल से जुलाई की अवधि में 7,86,808 टन सर्वश्रेष्ठ हॉट मेटल उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया और इसी अवधि में 1.821 टन/संचयी/दैनिक सर्वाधिक उत्पादकता का भी रिकॉर्ड दर्ज किया। संयंत्र की तीन ब्लास्ट फर्नेस जो वर्तमान में प्रचालित हैं, ने अप्रैल से जुलाई की अवधि के लिए हॉट मेटल (टीएचएम) के अब तक का सर्वश्रेष्ठ 451.6 किलोग्राम प्रति टन का कोक दर प्राप्त किया है। वहीं इस अवधि के दौरान हॉट मेटल के उत्पादन में 71.2 किलोग्राम प्रति टन सर्वाधिक कोल डस्ट इंजेक्शन (सीडीआई) की दर भी अर्जित की है।

संयंत्र का यूनिवर्सल रेल मिल ने जुलाई, 2020 में यूटीएस 90 प्राइम रेल्स के 56,011 टन का अधिकतम मासिक उत्पादन दर्ज किया है। मिल ने अप्रैल से जुलाई तक यूटीएस 90 प्राइम रेल्स के 1,78,195 टन का रिकॉर्ड उत्पादन किया। अप्रैल से जुलाई की अवधि के लिए, यूआरएम ने पिछले वित्तवर्ष की इसी अवधि की तुलना में रेल उत्पादन में 14.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। बीएसपी ने जुलाई, 2020 में 26 मीटर यूटीएस 90 प्राइम रेल्स के 38,380 टन के अपने सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन रिकॉर्ड को भी दर्ज किया है।

बीएसपी का स्टील मेल्टिंग शॉप-3 जो, यूनिवर्सल रेल मिल के लिए कास्ट ब्लूम्स और बार एवं रॉड मिल के लिए कास्ट बिलेट्स का उत्पादन करता है, वर्तमान वित्तवर्ष की अप्रैल से जुलाई की अवधि के दौरान 5,44,337 टन कास्ट स्टील का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन रिकॉर्ड दर्ज किया है। एसएमएस-3 ने जुलाई, 2020 में 1,64,682 टन कास्ट स्टील उत्पादन का अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ निष्पादन रिकॉर्ड दर्ज किया। एसएमएस-3 द्वारा उत्पादित बिलेट्स भी कई देशों को निर्यात किए गए हैं।

भिलाई से रेल्स और प्लेट्स के अलावा टीएमटी बार्स के विभिन्न ग्रेडों तथा रॉड्स की भी बेहतर माँंग में हैं। मॉडेक्स यूनिट, बार एंड रॉड मिल ने जुलाई माह, 2020 और पूर्व के महीनों में टीएमटी उत्पादों के नए सेल सेक्योर ग्रेड की रोलिंग को निरंतरता के साथ निष्पादित कर रही है। बीआरएम ने अप्रैल से जुलाई तक थ्म 500 टीएमटी बार्स एवं रॉड्स के 60,401 टन और सेक्योर गे्रड टीएमटी के लगभग 5600 टन का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन का कीर्तिमान दर्ज किया।  अप्रैल से जुलाई 2020 की अवधि के दौरान, संयंत्र का मर्चेंट मिल भी लगभग 19,300 टीएमटी बार का उत्पादन किया, जिसमें एचसीआर ग्रेड में टीएमटी 500 एवं 500 डी ग्रेड और म्फत् थ्म 500 ग्रेड शामिल हैं। वायर रॉड मिल ने लगभग 10,300 टीएमटी वायर रॉड्स का उत्पादन किया है।

संयंत्र ने अप्रैल से जुलाई की अवधि के लिए निर्यात हेतु 1,06,606 टन लोडिंग का अपना सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड दर्ज करने में सफल हुआ। अप्रैल से जुलाई की अवधि में बिलेट्स सहित निर्यात के लिए बिक्री योग्य इस्पात की कुल लोडिंग 1,68,485 टन रही। उल्लेखनीय है कि संयंत्र ने कुल मिलाकर बिक्री योग्य इस्पात के डायरेक्ट डिस्पैच में अपना सर्वश्रेष्ठ जुलाई का आँंकड़ा 1,89,391 टन दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button