खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसएनएल कर्मियों ने सांसद हेगड़े के खिलाफ किया प्रदर्शन

भिलाई। आल यूनियंस एंड एसोसिएशंस आफ  बीएसएनएल के बेनर तले

बीएसएनएल कर्मियों ने भाजपा सांसद अनंत हेगड़े द्वारा बीएसएनएल कर्मियों को देशद्रोही कहने और बीएसएनएल कर्मचारियों की छवि को धूमिल के विरोध में बीएसएनएल कार्यालय सेक्टर 1 के सामने बीएसएनएल कर्मचारियों और अधिकारियों ने प्रदर्शन किया और इसपर इन लोगों ने प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच टवीटर अभियान चलाया और भाजपा सांसद हेगड़े से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही।

आल यूनियंस एंड एसोसिएशंस आफ  बीएसएनएल के सर्किल सेक्रेटरी आर एस भ_ ने संबोधित करते हुए कहा कि देशद्रोहियों की जगह जेल होती है। सांसद आनंद हेगडे एक प्रस्ताव पारित कर बीएसएनएल के सभी 88 हजार कर्मचारियों को जेल में डाल दें। सांसद होने के नाते उन्हेें मालूम होना चाहिए कि बीएसएनएल को रिवाईवल पैकेज की घोषणा कर वाहवाही लूटा गया और आज तक बीएसएनएल को 4जी का आबंटन तथा उन्नत तकनीकि के सामानों को खरीदने धनराशि नही दिया गया। श्री भट्ठ न आगे कहा कि अपने सार्वजनिक क्षेत्र को बदनाम करो उसके बाद उसको बेंच दो। सांसद अनंत कुमार की यह भाषा पूरी तरह कार्पोरेट घरानों के देश की सरकारी संस्थानों को लूटने की योजना का हिस्सा है। इस प्रदर्शन में दीपक सिंह, अरूण दुबे, महेश बोरकर,प्रवीण उज्वने, तारिक खान,रूपराम पटेल, प्रमोद साहू,राजेन्द्र यादव, चन्द्रिका रामप्यारी,लता नंदनवार, अमिता चन्द्राकर सहित सभी कर्मचारियों ने प्रदर्शन में भाग लिया।

Related Articles

Back to top button