बीएसएनएल कर्मियों को देशद्रोही कहने वाले बीजेपी सांसद हेगड़े के खिलाफ आज विरोध प्रदर्शन
भिलाई। आल यूनियंस एंड एसोसिएशंस आफ बीएसएनएल ने निर्णय लिया है कि अनंतकुमार हेगड़े बीजेपी सांसद व्दारा बीएसएनएल कर्मियों की छवि धूमिल करने वाले अपमानजनक बयान की भत्र्सना करने के लिए गुरूवार 13 अगस्त को भोजन अवकाश में विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाए। साथ ही, इस मुद्दे को लेकर आल यूनियंस एंड एसोसिएशंस आफ बीएसएनएल छ.ग. व्दारा गुरूवार को प्रात: 11 बजे से 1 बजे के बीच ट्विटर अभियान भी चलाया जायेगा।
बीजेपी के सांसद अनंतकुमार हेगड़े ने बीएसएनएल कर्मियों के खिलाफ जहर उगला है। उन्होंने कहा है कि सभी बीएसएनएल कर्मी देशद्रोही हैं। कर्नाटक राज्य के उत्तरा कन्नडा में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बीएसएनएल को धनराशि और तकनीकी उपलब्ध करवाई है, किन्तु कर्मचारी काम ही नही करना चाहते हैं। अनंतकुमार हेगड़े ने कहा कि हम बीएसएनएल को खत्म कर देंगे। सभी 88000 बीएसएनएल कर्मियों को नौकरी से बाहर कर दिया जाएगा और सरकार निजीकरण कर देगी !
अनंतकुमार हेगड़े को ज्ञात होना चाहिए कि सरकार व्दारा बीएसएनएल के रिवाइवल पैकेज के तहत 4जी स्पेक्ट्रम का आबंटन आज तक नही किया गया है ! 4जी की मांग के लिए अनेकों आंदोलन कर्मचारियों ने किया है ! लेकिन सरकार निजी आपरेटरों के दबाव में बीएसएनएल को निहत्था करके रखा है ! जब जब देश में तूफान, बाढ़ आदि नैसर्गिक आपदाएं आई है बीएसएनएल हमेशा लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहा है, जबकि निजी कंपनियां ऐसी आपदा के समय अपनी सेवाएं बंद कर देती है। बीएसएनएल कर्मियों ने सेवाओं में सुधार और ग्राहक संतुष्टि के लिए कस्टमर डिलाइट ईयर , सर्विस विथ अ स्माइल , बीएसएनएल एट योर डोर स्टेप , जैसे कई कार्यक्रम चलाए हैं। श्री अनंतकुमार हेगड़े, एमपी बीएसएनएल कर्मियों के समर्पण और निष्ठा भाव से किंचित भी भिज्ञ नही हैं । बीएसएनएल के समस्त कर्मचारी/अधिकारी अनंतकुमार हेगड़े के बौखलाहट भरे बयान की भत्र्सना करती है।