छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
महापौर हुए कोरोना संक्रमित तो विधायक ने खुद को किया होम आईसेलेट

दुर्ग। एक ओर टेस्ट में जहां दुर्ग महापौर कोरोना पॉजेटिव पाये गये हैं वहीं दुर्ग विधायक अरूण वोरा का कोरोना टेस्ट में निगेटिव रिपोर्ट आई है। इसके बावजूद भी विधायक अरूण वोरा दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल के लगातार संपर्क में रहने के कारण वे स्वयं को सेल्फ आईसोलेशन में कर लिये है। वोरा का कहना है कि महापौर ने भी कहा है कि जो जो उनके संपर्क में आये है वे भी अपना कोरोना टेस्ट कराये और स्वयं को क्वांटराईन कर ले। इस लिए निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद भी वे स्वयं को सेल्फ होमआईसोलेशन में कर लिये है।
0000