एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी पर किया तलवार से हमला
पति-पत्नी राजेश अवस्थी और माधवी अवस्थी की मौत, दोनो आरोपी गिरफ्तार
भिलाई। बीती रात खुर्सीपार मे जोन 2 के केएलसी क्वार्टर मे दो पड़ोसियों के आपसी विवाद में एक पड़ोसी ने तलवार निकाल कर हमला कर दिया जिससे दूसरे पड़ोसी पति पत्नी की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पति और पत्नी की हत्या के बाद उनके तीनों बच्चे अब अनाथ हो गये।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिती रात खुर्सीपार में शराब बेचने और उसमें मुखबीरी करने को लेकर दो पड़ोसियों शर्मा और अवस्थी परिवार में विवाद हो गया। विवाद इतना तुल पकड़ा कि आकाश शर्मा अपने पिता जतपाल शर्मा और उसकी मां आशा शर्मा के साथ राजेश अवस्थी और माथव अवस्थी के यहां पहुंचकर ताबड़तोड हमला कर दिया। हमला के बाद घायल दोनो पति और पत्नी राजेश तथा माधवी को अस्पताल ले जाया गया जहां दोनो की मौत हो गई। इस मौत के बाद इन दोनो के तीन बच्चे थे जो अनाथ हो गये। पुलिस ने इस मामले में दोनो आरोपी आकाश शर्मा और जगतपाल शर्मा को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर ली है।