ब्रेकिंग न्यूज़। राम्हेपुर भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में व्यापक अनियमितता को लेकर “एटक” सचिव मनोज बंजारे सहित “CPI”अध्यक्ष सुजीत गुप्ता ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
कवर्धा/राम्हेपुर। 11.08.20 ।ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमत्री स्व. श्री माननीय अजित जोगी जी जिन्हें किसानों और मजदूरों का मसीहा कहा जाता है,के द्वारा भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना का निर्माण मजदूर किसान और अन्य सभी लोगो के हित और गरीबी दूर करने का लिए आपने शासन काल में करवाया गया था।
लेकिन विडम्बना की बात यह है कि कुछ दिनों से कारखाने के M.D . और उनके विभागीय अधिकारियों द्वारा कारखाने की सही तरीके से देखभाल और निरीक्षण नहीं करने की वजह से व्यापक अनियमितता देखा जा रहा है, जिसके वजह से आने वाले समय में कारखाने की आयु कम होती नजर आ रहा है। इसी अनियमितता के कारण कुछ दिनों से कारखाने को लाखो रुपयों की हानि हो रहा है ,जिसका जांच विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा नहीं जाता है । यदि सही तरीके से कारखाने की निरागनी किया जाए तो किसी भी प्रकार की हानी सामने नहीं आता है।इन्हीं को देखने हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यक्ष श्री कामरेड सुजीत गुप्ता ,सचिव कामरेड महेश बंजारे, एटक अध्यक्ष कामरेड सलेंद्र गुप्ता , सचिव कामरेड मनोज बंजारे,आदिवासी महासभा अध्यक्ष कामरेड नोहर धुर्वे आदि ने जिला कबीरधाम के द्वारा होने वाले अनियमितता को लेकर दोषी आधिकारियों/कर्मचारियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही और कारखाने में हुए छती की पूर्ति जिम्मेदार अधिकारियों से करवाई जाने को मांग को लेकर जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा गया है।
बोड़ला से जीवन की खास खबर