14 दिन क्वॉरेंटाइन में रहने के बाद वापस पहुंचे अपने ड्यूटी पर

राजा ध्रुव- जगदलपुर- कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है।और हर किसी को अपने चपेट में लेता जा रहा है
विगत दिनों परपा पुलिस के द्वारा एक आरोपी को किसी अपराध में गिरफ्तार किया गया था एवम गिरफ्तार आरोपी मेडिकल जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया था ,जिसके बाद पूरी पुलिस प्रशासन में हड़कंप सा मच गया था।
पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर तत्काल पूरे थाना को सेनेटाइज कर सील कर दिया गया था। एवम सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोरोना चेकअप कराया था,एवम होम कोरन्टीन कर लिया था।
सभी अधिकारि / कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद पुनः सुचारू रूप से परपा थाना संचालित करने हेतु थाना के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को कोरोना जैसे महामारी से अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए फेस शी, मास्क, हैंड ग्लब्स एवम सेनेटाइजर के साथ सुरक्षित तरीके से काम करने की समझाईस एवम हिदायत पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलूर तथा थाना प्रभारी बुधराम नाग द्वारा दी गयी ।
सभी पुलिस कर्मचारियों ने इस आदेश का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाने में सहायक उपयोगी वस्तुओ को पहनकर थाना में उपस्थित नजर आये!
पुनः परपा थाना सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है।