Uncategorized
आखिरकार जनता ने अपना जनादेश सुनाते हुए प्रदेश सहित जिले में भी भाजपा को नकार दिया
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2018/12/Screenshot_2018-12-10-22-30-10-688_com.google.android.googlequicksearchbox.jpg)
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- आखिरकार जनता ने अपना जनादेश सुनाते हुए प्रदेश सहित जिले में भी भाजपा को नकार दिया। मंगलवार रात 10 बजे तक जिले के चार विधानसभा सीटों में से आए तीन परिणामों में एक कांग्रेस, एक जोगी कांग्रेस व एक बीजेपी के पक्ष में गया है। जिले की चौथी सीट कसडोल जहां समाचार लिखे जाने तक गिनती चल रही थी। वहां सें कांग्रेस की शकुंनतला साहू भाजपा प्रत्याशी व विस अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल से लगभग 40 हजार से भी अधिक मतों से आगे चल रही थी। इस सीट पर भीं कांग्रेस निश्चित और बड़ी जीत की की ओर बढ़ रही है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117