छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

श्रमण संघ परिवार ने पर्यावरण की रक्षा हेतु वृक्षों को बांधे राखी

दुर्ग । रक्षाबंधन के पावन प्रसंग में लोकमान्य संत रतन मुनि महाराज एवं डॉ सतीश मुनि जी महाराज के सानिध्य में पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेते हुए श्रमण संघ परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में वहां लगे वृक्षों को राखी बांधी गई । रक्षाबंधन भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का भाई-बहन के स्नेह प्यार के पवित्र बंधन का बड़ा त्यौहार है। भाई अपनी बहन को जीवन पर्यंत रक्षा करने के संकल्प के साथ प्रति वर्ष रक्षा कवच के रूप में राखी अपनी बहनों से प्रतिवर्ष बंधवाता है । कुमकुम तिलक एवं अक्षत ललाट पर लगा कर आरती उतारकर भाई के सारे दुख दर्द दूर हूं भाई को हर मार्ग पर सफलता की मंगल कामनाओं के साथ यह रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार मनाया जाता है । लोकमान्य संत श्री रतन मुनि जी की प्रेरणा एवम उनकी प्रत्यक्ष उपस्थिति के साथ ग्लोबल वार्मिंग पर्यावरण एवं प्रकृति की शुद्धता रखने की प्रतिज्ञा के साथ आज आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तलाब दुर्ग में वृक्षों को उनको एवं अक्षत लगाकर राखी बांधकर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया । इस अवसर पर मीनाक्षी चोपड़ा ने पेड़ को राखी बांधी इस पुण्य शाली अवसर का श्री आदित्य मुनि सुरेश श्री श्री माल दिलीप काकरिया सहित हाउस ऑफ श्रमण संघ परिवार के सदस्य इस पुण्य शाली अवसर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

000

Related Articles

Back to top button