जिला सरपंच संघ अध्यक्ष गठन हेतु बैठक 13 अगस्त को

जिला सरपंच संघ अध्यक्ष गठन हेतु बैठक 13 अगस्त को
कांकेर। दिनांक-02 अगस्त 2020 को जनपद सरपंच सदन कांकेर में बैठक आहुत किया गया था जिसमें दिनंाक-13 अगस्त 2020 दिन गुरूवार को समय 11.00 बजे जनपद सरपंच सदन कांकेर में जिला सरपंच संघ अध्यक्ष गठन करने हेतु कांकेर जिले के समस्त ब्लाकों के सरपंच संघों के अध्यक्षों द्वारा निर्णय लिया गया है जिसमें सभी ब्लाक अध्यक्षों के द्वारा जिला सरपंच संघ गठन हेतु उपस्थित होकर जिला अध्यक्ष सरपंच संघ के गठन किया जाये । उक्त बैठक मेें प्रमुख रूप से ब्लाक अध्यक्ष कांकेर प्यार सिंह मण्डावी, ब्लाक अध्यक्ष नरहरपुर महंत नरेटी, ब्लाक अध्यक्ष चारामा ललित गोटी, ब्लाक अध्यक्ष भानुप्रतापपुर चेतन मरकाम, ज्ञानसिंग गौर, जागेश्वर सिंह नरेटी, रामप्रसाद कावडे, ब्लाक अध्यक्ष दुर्गूकोंदल धनसिंह धु्रव सहित ब्लाक कोयलीबेड़ा सेे राजाराम कोमरा, सूरजू कोमरा, किशोर नाग, विरेन्द्र मण्डावी, आदि उपस्थित थे।