छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी में ठेका श्रमिकों हेतु यूनिफाइड गेट पास सिस्टम का शुभारंभ

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेका श्रमिकों के अस्थायी गेट पास के  लिए यूनिफाइड गेट पास सिस्टम का शुभारम्भ किया गया, जिसके तहत अब ठेका श्रमिकों को इंटरनेट आधारित प्रोसेसिंग प्रणाली से अस्थायी गेट पास जारी किया जा सकेगा । संयंत्र प्रबंधन ने कोविड से बचाव हेतु इस अभिनव कदम को उठाते ऑन-लाइन प्रणाली  प्रारम्भ की है। इसका उद्घाटन गत दिवस इस्पात भवन के सीईओ सभागार में डीआईजी सीआईएसएफ  यूके सरकार ने किया।

इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक माइंस  मानस विश्वास, कार्यपालक निदेशक एमएम राकेश, कार्यपालक निदेशक प्रोजेक्ट्स  एके भट्टा, कार्यपालक निदेशक (पी एंड ए), एस के दुबे, सीजीएम प्रभारी  (सेवायें) एस एन आबिदी  विशेष रूप से उपस्थित थे। साथ ही इस शुभ अवसर सीजीएम (सी एंड आईटी) पी के झा और उनकी टीम, सीएलसी, कार्मिक, पीआरडी, सीईओ सचिवालय, ओएंडएम और सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी पर मौजुद रहे ।

उद्घाटन समारोह में सर्वप्रथम  जीएम सी एंड आईटी सुश्री जयश्री शामकुंवर ने इस यूनिफाइड गेट पास सिस्टम पर संक्षिप्त प्रस्तुति दी और  इसमें प्रणाली की विशेषताओं और इससे होने वाले लाभों के बारे में बताया कि यह गेट पास जेनरेशन सिस्टम, पूरी तरह से ऑनलाइन है जो बीएसपी में अपनी तरह का पहला होगा। ठेकेदार इंटरनेट पर आवेदन कर सकता है और सिस्टम में संबंधित दस्तावेज अपलोड कर सकता है। सीएलसी से सत्यापन के बाद गेट पास जारी करने के लिए सीआईएसएफ को ऑनलाइन जानकारी स्वत: चली जायेगी। यह सिस्टम, दस्तावेजों के, बिना किसी भौतिक गतिविधियों के गेट पास प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त करता है और प्रगति को ऑनलाइन ट्रैक भी किया जा सकता है।

ऑनलाइन प्रणाली पारदर्शिता लाने के साथ-साथ पेपरलेस वर्किंग को बढ़ावा देगी। गेट पास  बनाने में आसानी होगी और आधार नंबर आधारित प्रणाली होने से दोहरे गेट पास बनाने की संभावना से भी बचा जा सकेगा। महामारी के वर्तमान समय में ठेकेदारों की सरलता के लिए, इसे  इंटरनेट पर उपलब्ध कराया गया है। इससे ठेकेदार अपने घरों से पास के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस प्रणाली ने बीएसपी के कामकाज को और अधिक सुचारू व सक्षम बनाया है। इसमें दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन की भी आवश्यकता नहीं है।?

सी एंड आईटी के मुख्य महाप्रबंधक पी के झा तथा महाप्रबंधक सुश्री सोनाली मुखर्जी के मार्गदर्शन में बहुत ही कम समय में,एक प्रभावी प्रणाली के विकास करने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले टीम में शामिल हैं सी एंड आईटी के महाप्रबंधक सुश्री जयश्री शामकुंवर,उप महाप्रबंधक द्वय संदीप झा व सुश्री निधि चंद्राकर। डीजीएम (ओ एंड एम)  एम के साहू ने उपस्थितों को जानकारी देते हुए बताया कि बीएसपी परिसर में प्रवेश करने वाले विभिन्न अन्य कर्मियों के गेट-पास के युक्तिकरण का कार्य चल रहा है। मुख्य अतिथि, डीआईजी (सीआईएसएफ) यूके सरकार के सेवानिवृत्ति पर बीएसपी के कार्यपालक निदेशकों ने उन्हें सम्मानित किया । इस तरह की पहल कर, बीएसपी ने पेपरलेस कार्यों को बढ़ावा देते हुए  ‘हरित पर्यावरणÓ की दिशा में एक कदम और बढ़ाया है। इस उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उपस्थित कार्यपालक निदेशकों ने पूरी सी एंड आईटी टीम को बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में उप महाप्रबंधक सुश्री निधि चंद्राकर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया ।

Related Articles

Back to top button