छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव निकले कोरोना पॉजेटिव

`

स्वयं दिये सोशल मीडिया में लोगों को जानकारी

राखी की बधाई देते हुए जल्द स्वस्थ होकर आने किया विश्वास व्यक्त

भिलाई। युवा महापौर एवं भिलाई नगर के विधायक देवेन्द्र यादव भी कोरोना पाजेटिव निकले। इसकी जानकारी उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से दी। देवेन्द्र यादव ने कहा है कि मै पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ्य महसूस होने पर होम आईसोलेशन में था आज मैं कोविड-19 रेपिड टेस्ट कराया जिसमें मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव आयी है। लोगों को चिंता करने की जरूरत नही है क्योंकि जबसे मैँ अपने स्वास्थ्य मे गिरावट होना महसूस किया तबसे किसी से नही मिला और स्वयं को होम आईसोलेशन में था। देवेन्द्र यादव ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घर में रहे और सुरक्षित रहे, अतिआवश्यक होने पर ही बाहर मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे एवं बार बार हाथ धोये एवं हाथों को सेनेटाईज्ड करे।

उल्लेखनीय है कि जबसे कोरोना का कहर शुरू हुआ तबसे वे लोगों को बचाने स्वयं भी सक्रिय रहे और निगम अधिकारियों की बैठक लेकर गाईड लाईन देते रहे, और लॉकडाउन में लोक हित के लिए कई प्रकार की योजना बनाये और उसके क्रियान्वयन की जानकारी लेते रहे और स्वयं भी निगम के अधिकारियों के साथ कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सक्रिय रहे। इसके अलावा मुख्यमंत्री के सबसे खास विधायक होने के नाते वे इस कोरोना काल में भी करोड़ें रूपये यहां की विकास के लिए मुख्यमंत्री बघेल से स्वीकृत कराकर इस कोरोना काल में भी जगह जगह भूमिपूजन और लोकार्पण करने का कार्य किया। संभावना जताई जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि  उनके इस प्रकार से लगातार सक्रिय होने के कारण वे किसी कोरोना पॉजेटिव के संपर्क में आ गये होंगे जिससे उनके अंदर भी कोरोना का संक्रमण आ गया है।

लोगों को दिये रक्षा बंधन की बधाई

युवा महापौर और देवेन्द्र यादव ने लोगों को रक्षाबंधन की बधाई देते हुए विश्वास व्यक्ति किया है कि वे जल्द स्वस्थ होकर आप लोगों की सेवा करने आपके बीच आऊंगा।

Related Articles

Back to top button