पढ़ई तुहर दुआर योजना के अंतर्गत ऑफलाइन पढ़ाई ज्यादा कारगर
कोंडागांव। कोविड19 वैश्विक महामारी के इस दौर में बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य शासन की योजना “पढ़ई तुहर दुआर” कार्यक्रम के अन्तर्गत संकुल केंद्र बाखरा, वि.ख.कोंडागांव, जिला कोंडागांव में गांव के बाज़ार शेड, चौपाल, चौक चौराहों, मैदान आदि खुले जगहों में दिनांक 24-07-2020 से लगातार प्रतिदिन अलग-अलग विषयों से संबंधित प्राथमिक एवम् माध्यमिक स्तर की ऑफलाइन कक्षाएं संचालित हो रहे हैं। जिसमें प्रतिदिन 190 से 200 बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं एवं कक्षा संचालन में पंचायत एवं जन प्रतिनिधियों के सहयोग से कॉविड19 के शर्तों का पालन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत राजागांव में पूर्व सरपंच एवं सांसद प्रतिनिधि दशरथ नेताम द्वारा सभी बच्चो के लिए मास्क, सेनेटाइजर और माइक-बॉक्स प्रदाय किया गया है। ऑफलाइन क्लास के साथ-साथ प्रतिदिन दो-दो ऑनलाइन कक्षाएं भी संकुल स्तर पर संकुल समन्वयक राजू राम दीवान के मार्गदर्शन में संचालित हो रहे हैं।
http://sabkasandesh.com/archives/69663