छत्तीसगढ़

तिल्दा विकासखंड ग्राम खैरखुंट के प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में पौधारोपण किया गया जिसमें करीब 50 पौधे लगाए गए Plantation was done in the primary school and pre-secondary school premises of Tilda development block village Khairkunt in which about 50 saplings were planted.

*हरियर हमर छत्तीसगढ़-ज्योतिष*
छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के अवसर पर वृक्षारोपण । तिल्दा विकासखंड ग्राम खैरखुंट के प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में पौधारोपण किया गया जिसमें करीब 50 पौधे लगाए गए जिसमें औषधि के साथ-साथ आम ,नीबू आंवला ,नीरगिरी, जामुन, जाम ,समेत कई पौधे लगाए गए । इस अवसर पर जिला योग कार्यकारिणी रायपुर
श्री ज्योतिष कुमार द्वारा बताया गया कि आने वाले सत्र में लोगों को योग के लिए प्रेरित किया जाएगा इस अवसर पर उपस्थित प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक प्रेम नारायण वर्मा , प्राथमिक शाला प्रधान पाठक श्री रोशनलाल शर्मा, निषाद सर, पूर्व सरपंच टेकराम मंडे, साला समिति सुमन सेन, श्री कमलेश साहू, रामजी साहू उपस्थित थे सभी ने पौधे लगाकर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली

Related Articles

Back to top button