Uncategorized

भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के दिन तमाम देशवासी अपने घरों में दीप जलाएं— चंदेल

भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के दिन तमाम देशवासी अपने घरों में दीप जलाएं— चंदेल

जम्मू 30 जुलाई /श्री अमरनाथ जी यात्रा वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजू चंदेल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या के विकास का खाका तथा संतों व श्रद्धालुओं के साथ सभी पक्षकारों में व्यवस्था के प्रति विश्वास की पुनरस्थापना ने भी बड़ा कार्य किया. देश-विदेश में फैले राम भक्तों के संकल्प और उनके अथक विविध प्रकार के प्रयासों ने भी देश की इस जटिल समस्या के समाधान की ओर आगे बढ़ने में कोई कम भूमिका नहीं निभाई.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आहवान पर, सभी राम भक्तों के सहयोग व योगदान से मंदिर निर्माण 5 अगस्त 2020 दिन बुधवार को पुनीत कार्य के श्री गणेश की पावन बेला भी अब सन्निकट है. प्रत्येक रामभक्त अब इस प्रतीक्षा में है कि कोरोना संकट के इस काल में उसे राम जी क्या काम सौंपते हैं. जिस जन्मभूमि की मुक्ति हेतु जिन्होंने तन-मन-धन के साथ पूरा जीवन लगा दिया, उस पर बनने वाले विराट भव्य मंदिर के भूमि पूजन के स्वर्णिम बेला को स्वनेत्रों से निहारने की उत्कंठा बार बार मन में हिलोरें मार रही है. अब सभी राम भक्त तैयार रहें. सबके लिए कुछ ना कुछ राम काज आने ही वाला है. कोरोना संकट भला हमें अपने आराध्य देव के दर्शन के अधिकार से वंचित कैसे कर सकता है. हां! दर्शन का माध्यम बदल सकता है. आवश्यकता इस बात की है कि इससे सम्बंधित सभी सावधानियों का पूर्णता से पालन करते हुए हमारे लिए जो भी करणीय कार्य हैं, हम वह सब मर्यादापूर्वक करेंगे.

श्री चंदेल ने तमाम देशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि 5 अगस्त दिन बुधवार 2020 को तमाम देशवासी इस दिन को दीपावली की तरह अपने घरों में वह मंदिरों में दीप प्रज्वलित कर दीपावली की तरह मनाए क्योंकि 500 वर्ष पुराना हमारे पूर्वजों वह हमारा ख्वाब भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण भारत के गौरवशाली प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के कर्म कर्म कमलों द्वारा किया जा रहा है
श्री चंदेल ने कहा कि प्रभु श्री राम सभी वर्गों सभी धर्मों के लोगों के प्रिय थे भारत के तमाम वर्गों समुदाय के लोगों से भी अपील की है कि इस दिन वह भी एकता का परिचय देते हुए सर्व धर्म एकता का परिचय देते हुए अपने घरों में दीप प्रज्वलित करें
जैसा की ज्ञात हो
श्री चंदेल लंबे समय से अयोध्या मैं श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर संघर्ष करते चले आ रहे हैं पिछले दिनों उन्होंने जम्मू कश्मीर के मुस्लिम राम समर्थकों के साथ राम लिखी ईटों को लेकर अयोध्या में जाकर राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े ट्रस्टीयों को सौंपी

Related Articles

Back to top button