छत्तीसगढ़

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की पहल प्रवीर चंद्र भंजदेव रोवर ग्रुप ने सड़क के किनारे पौधे रोपे

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की पहल
प्रवीर चंद्र भंजदेव रोवर ग्रुप ने सड़क के किनारे पौधे रोपे
कांकेर- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला उत्तर बस्तर कांकेर के चारामा विकासखंड के महाराजा प्रवीर चंद्र भंजदेव रोवर ओपन ग्रुप के रोवर्स के द्वारा हरिहर छत्तीसगढ़ अभियान के तहत पौधारोपण का कार्य वृहत रूप से किया जा रहा है इसके अंतर्गत चारामा सड़क के किनारे फलदार छायादार शोभायमान एवं औषधि गुण वाले आम जामुन गुलमोहर इत्यादि के 700 पौधों का रोपण बृहद रूप से किया गया, विजय कुमार यादव रोवर लीडर के नेतृत्व में ओम पुरी गोस्वामी, लॉरेंस मशीह, टाकेंद्र देवांगन, हिमांशु पटेल, राकेश जांगडे आदि रोवर्स दल ने वृहद स्तर पर पौधों का रोपण कर सहयोग प्रदान किया।

 

 


वाजिद खान जिला संगठन आयुक्त स्काउट ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ सहित कांकेर जिले में हरिहर छत्तीसगढ़ अभियान के तहत पौधारोपण अभियान स्काउट्स गाइड्स रोवर रेंजर एवं शिक्षकों के द्वारा प्रारंभ किया गया है, जिला शिक्षा अधिकारी जिला आयुक्त स्काउट राकेश पांडे ने इस अभियान मे जुड़े हुए स्काउट गाइड एव शिक्षकों की कार्यों की प्रशंसा की है ।

Related Articles

Back to top button