Uncategorized

बीएसपी के फाउण्ड्री एवं पैटर्न शॉप का संक्रमित कार्मिक हुआ स्वस्थ

अन्य कार्मिकों की कोरोना जाँच भी आई निगेटिव

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के फाउण्ड्री एवं पैटर्न शॉप के स्टील फेटलिंग अनुभाग में कार्यरत् कोरोना से संक्रमित चार्जमैन इलाज कराकर पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। साथ ही उनकी दो बार की गई कोरोना जाँच निगेटिव आई है। इस खबर ने बीएसपी सहित फाउण्ड्री एवं पैटर्न शॉप के साथियों का मनोबल बढ़ाया है।

विदित हो कि सेल-बीएसपी के फाउण्ड्री एवं पैटर्न शॉप के स्टील फेटलिंग अनुभाग में चार्जमैन अपने निवास स्थान के पास कोरोना जाँच में टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इन्हें शंकरा कोविड सेन्टर में भर्ती किया गया। तत्पश्चात् इलाज हेतु उन्हें एम्स रायपुर में शिफ्ट कर दिया गया। एम्स में लिए गये दो सैंपल नेगेटिव आने के पश्चात् उन्हें 25 जुलाई, 2020 को डिस्चार्ज कर दिया गया।

विभाग में 17 जुलाई, 2020 को सूचना प्राप्त होने के पश्चात् उनके प्राथमिक संपर्क में आए सभी 18 सहकर्मी और 2 अधिकारियों की भी कोरोना जाँच करवाई गई। विभागाध्यक्ष द्वारा इन सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को रिपोर्ट आने तक उन्हें अपने घरों पर रहने के लिए निर्देशित किया गया। 6 दिन पश्चात् सभी की जाँच रिपोर्ट निगेटिव आई है। तदनुसार भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा जारी एसओपी के अनुसार सारी प्रक्रिया पूरी कर सभी 18 सहकर्मी और 2 अधिकारी अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर लिये हैं। अभी विभाग के कोई भी कार्मिक एवं अधिकारी कोरोना से संक्रमित नहीं है।

कोरोना संक्रमण से बाहर आ चुके कार्मिक का मानना है कि संक्रमण को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपाय को अपनाना एवं सामाजिक दूरी बनाए रखना जरूरी है। आज संयंत्र प्रबंधन और प्रत्येक विभाग इसके लिए भगीरथ प्रयास कर रहा है। इन प्रयासों को मजबूती प्रदान करने के लिए संयंत्र के प्रत्येक कार्मिक को कोरोना से बचाव हेतु सुझाए गए उपायों का सख्ती से पालन करना चाहिए और अपने साथियों को भी इसके पालन के लिए प्रेरित करना चाहिए।

विभाग में प्रत्येक कर्मचारी को सामाजिक दूरी बनाकर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है और समय-समय पर कार्यस्थलों को सैनिटाइज किया जा रहा है। इस दौरान फाउण्ड्री एवं पैटर्न शॉप के कर्मचारियों के साथ सभी सहयोगी विभाग का योगदान सराहनीय रहा।

Related Articles

Back to top button