छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

हमर बाजार के मोहम्मद अली, मिहिर सहित सौ से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

दुर्ग। कोरोना संक्रमण के कारण लोग घरों से कम निकल रहे हैं अत: रक्तदान करने वालों की भी कमी के चलते दुर्ग जिला चिकित्सालय में क्षमता से कहीं अधिक रक्त बचा था,आपात स्थिति से बचने नव दृष्टि फाउंडेशन ने अभियान चला विभिन्न संगठनों व संस्थाओं से रक्तदान करने अपील की इस कड़ी में आज रविवार हमर बाजार के सदस्यों ने दुर्ग ब्लड बैंक आ कर रक्तदान किया सुबह से ही लोगों में रक्तदान के प्रति उत्साह बना हुआ था। हमर बाजार के अध्य्क्ष मोहम्मद अली हिरानी सहित मिहिर समझददार,हरीश गौरी,नरेश जैन,ललित खापर्डे,सुनील वैष्णव,अजय खंडूजा सहित लगभग 102 लोगो ने रक्तदान किया

नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से राज आढ़तिया ने अपील की है की जो सामाजिक संगठन या संस्था रक्तदान करना चाहते हैं। हम उनका पूरा सहयोग करेंगे,कुलवंत भाटिया ने लोगों से घर से निकल ब्लड बैंक आ रक्तदान करने की अपील की व कहा हम लोगों को ब्लड बैंक पहुंचने में पूरा सहयोग करेंगे, जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक कर्मचारी डॉ जिज्ञासा, नेमा चंद्राकर,आशा साहू, कीर्तन,चेतन ,मनीषा,रुपेश,महेंद्र,तरन्नुम ने पूरा समय सेवा दे रक्तदान प्रक्रीनव दृष्टि फाया को पूर्ण किया ,हमर बाजार के अध्य्क्ष मोहम्मद अली अपने साथियों सहित पूरा समय ब्लड बैंक में मौजूद रहे । हमर बाजार के लोगों द्वारा किये जा रहे रक्तदान में नवदृष्टि फाउंडेशन  के अनिल बल्लेवार, कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया,हरमन दुलई,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी,सत्येंद्र राजपूत,गोपी रंजन दास,धर्मेंद्र शाह, पियूष मालवीय, मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित,  किरण भंडारी,  खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह ने विशेष रूप से सहयेाग किया।

Related Articles

Back to top button