खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

थोक एवं चिल्हर सब्जी बिक्रेताओं का रैपिड टेस्ट कराने खोखर ने कलेक्टर से की मांग

कहा सब्जी मंडी मे लगाया जाये सेनेटाईजर मशीन,

दुर्ग। जिला कांग्रेस दुर्ग के प्रवक्ता, थोक सब्जी व्यापारी संगठन के पूर्व अध्यक्ष नासिर खोखर ने कलेक्टर को पत्र लिखकर उनसे मांग की है कि दुर्ग भिलाई के सब्जी थोक व चिल्हर व फेरी वाले व्यापारियों का रैपिड टेस्ट किया जाये। श्री खोखर ने अपने पत्र में इस बात का हवाला दिया है कि थोक फल सब्जी मंडी रोज हजारों लोगों आना जाना है। चिल्हर विक्रेता भी रोज सैकड़ों लोगो के संपर्क में रहता है,  आवश्यक वस्तु होने के कारण व्यापारी चाहकर भी व्यापार बंद नहीं कर सकते इसलिए दुर्ग भिलाई के सभी थोक, चिल्हर, फेरी वाले, वाहन चालक, रेजा हमाल, व कर्मचारियों का कैंप लगाकर जांच की जाए । आवश्यक सेवा के कारण बिना बंद करे अपनी जान को खतरे में डालकर मंडी चालू रख रहे सभी व्यापारी, रेजा हमाल , सब्जी व्यवसाय से सम्बन्धित सभी वर्गो को निशुल्क मास्क व सेनेटाइजर वितरण किया जाए तथा थोक सब्जी मंडी दुर्ग व भिलाई में सेनेटाइजर मशीन लगाई जाए एवं अन्य राज्यो से आने वाले सब्जी वाहनों के चालक परिचालक व व्यापारियों की राज्य सीमा में स्क्रीनिंग की जाए और 1 सप्ताह के लॉक डाउन में आगामी कुछ दिनों के लिए फल सब्जी मंडी पूर्णतया बंद किया जाए ।

Related Articles

Back to top button