भानपुरी मेला मड़ई की शुभकामनाएं देने पहुँचे चंदन कश्यप ओर दीपक बैज

भानपुरी । अंचल में मेला मड़ई का दौर शुरू हो चुका है। ग्राम भानपुरी में 11 व 12 मार्च मेला पारंपरिक पूजन के साथ धूमधाम से शुरू हुआ। गांव में हो रहे दो दिवसीय मेला को लेकर गांव में काफी उत्साह का माहौल है। भानपुरी निवास ग्राम नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप का होने के कारण , चित्रकोट विधायक दीपक बैज मेला का शुभकामना देने पहुंचे ।
ग्राम भानपुरी में मेला मड़ाई दो दिवसीय का आयोजन किया गया था मेला में देवी देवता, आंगा देव गायता, पुजारी पहुंचे। मेला में पहुंचने से पहले देवी देवता ग्रामीणों के हर घर में पहुंचे जहां महिलाओं ने स्वागत सम्मान किया। मेला स्थल की परिक्रमा देवी देवताओं ने की। मेला में होटल, मनिहारी, सब्जी सहित अन्य कई प्रकार की दुकानें लगी है। मेले में दोनों नारायणपुर के विधायक चंदन कश्यप एवं चित्रकोट के दीपक बैज ने मेला का भ्रमण करके खूब आनंद लिया नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि संस्कृति और परंपरा आज भी है गांव में मनाए जाने वाला मेला मड़ाई माना जाता है हम देखें तो सही मायने में असली भारत जो है वह गांव में ही बसता है सांस्कृतिक और धार्मिक रूप से हमारा छत्तीसगढ़ समृद्धि है ऐसे में ऐतिहासिक दृष्टि से जो महत्वपूर्ण स्थान गांव में है जहां मेले का आयोजन वर्षों से होता आ रहा है ।
चित्रकोट विधायक दीपक बैज ने कहा की मेला मड़ाई हमारी भारतीय संस्कृति की मेला मड़ाई हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है गांव में यह आयोजन तब होता है जब किसान अपनी उपज को काटने के बाद थोड़ा विराम लेता है ऐसे समय में वह सपरिवार मड़ाई मेला में पहुंचकर परिवार के लिए खुशियां करता है ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008