कटनी रेल मार्ग में टेंगनमाड़ा रेलवे स्टेशन के कॉलोनी में रहने वाले लोग पानी की किल्लत से परेशान
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ टेगनमाडा- बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग में टेंगनमाड़ा रेलवे स्टेशन के कॉलोनी में रहने वाले लोग पानी की किल्लत से परेशान हैं। स्टेशन की ट्यूवबेल बिगड़ने के कारण घरों में टेपनल से पानी नहीं आने के कारण एक किमी दूर पानी लेने जा रहे हैं। वहीं स्टेशन के हैंडपंप को ठेकेदार को सौंप देने का आरोप लगाया। उनका कहना है उसे हैंडपंप को फुट ओवर ब्रिज में काम कर रहे ठेकेदार को देने के कारण पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।
टेंगनमाड़ा रेलवे स्टेशन के बाहर ही रेलवे कॉलोनी है जहां करीब दो सौ लोग रहते हैं। यहां पानी की निस्तारी के लिए ट्यूबवेल की व्यवस्था की गई है यहां के कॉलोनी सहित स्टेशन में पानी नहीं पहुंचने के कारण कॉलोनी के रहवासी पानी के लिए भटकते रहते हैं। इससे पूर्व स्टेशन मास्टर से शिकायत की गई थी तो मात्र एक दिन ही पानी की आपूर्ति हो पाया इसके बाद फिर समस्या यथावत है। पानी की समस्या से आक्रोशित महिलाओं ने स्टेशन मास्टर को घेरा। उन्हें अपनी परेशानी बताते हुए तत्काल समस्या का हल निकालने की बात कही। उनका कहना है बच्चों की परीक्षा चल रहा है वहीं पानी नहीं आने के समस्या है। परेशान महिलाओं ने बताया किरेलवे स्टेशन मॉस्टर जिनके घर के पास होटल में पानी की सुविधा होने के कारण वे आसानी से पानी घर ले जाते हैं। वहीं ट्यूबवेल खराब होने की दिशा में वे कोई कार्य नहीं कर रहे हैं। इसी कारण वे लोग शिकायत लेकर पहुंचे थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117