विधायक आशीष छाबड़ा ने किया कोविड सेन्टर का शुभारंम

विधायक आशीष छाबड़ा ने किया कोविड सेन्टर का शुभारंम
सबका संदेश न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा विधायक मान.आशीष छाबड़ा जी ने एक्सक्लूसिव कोविड ट्रीटमेंट सेंटर जिला बेमेतरा का विधिवत शुभारंम किया विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी जो कि विधानसभा क्षेत्र में एकमात्र जनप्रनिधि है जो कोरोनाकाल में भी लोगो की सहायता हेतु उपलब्ध रहे है तथा सुरक्षा एव स्वस्थ्य सेवाओ को एक सजंग जनप्रतिनिधी की हैसियत से निरंतर स्वयं की निगरानी में कोविड
सेन्टर का निर्माण कराया आज शुभारंम के अवसर पर विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने पूरे कोविड सेंटर का गम्भीरता से निरीक्षण किया तथा उपलब्ध सुविधाओँ को करीब से देखा इस दौरान विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने चिकित्सा अधिकारियो से कोविड सेंटर में टेस्टिंग किट की जानकारी ली जिस पर चिकित्सको ने बताया कि वर्तमान में 1500 किट कोविड सेंटर में उपलब्ध है तथा जांज की आवश्य मशीनें कोविड सेन्टर के पैथोलॉजी,डिपार्टमेंट में आ गई है,जिसमें 30 मिनट में ही कोरोना टेस्ट के नतीजे प्राप्त होते है,विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने चिकित्सको से कोविड सेंटर में पेशेन्ट(मरीजो)को बेहतर से बेहतर चिकित्सा देने का आग्रह करते हुए कोविड सेन्टर में सेवा दे रहे सभी चिकित्सा स्टॉफ की भूरी भूरी प्रशसा करते हुए उन्हें स्वस्थ्य एव सकुशल रहने की अपनी शुभकामनाएं दी इस दौरान जिला कलेक्टर श्री शिव अंनत तायल,श्रीमतीं शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका बेमेंतरा,मुख़्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ.सतीश शर्मा,सिविल सर्जन डॉ.वंदना बेले,मुख़्य नगर पालिका अधिकारी होरीसिंह ठाकुर,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजीव शर्मा,मनोज शर्मा सभापति नगर पालिका बेमेतरा, रीता पाण्डे उपस्थित रहे
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की रिपोर्ट अपने आसपास की खबर हमें भेजें व्हाट्सएप & कलिंग मो 9098647395