छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शा,उ,मा,वि, करंजा भिलाई में सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरण।

करंजा भिलाई :-शास.उ.मा.वि. करंजा भिलाई में सरस्वती सायकल योजना के तहत कक्षा नवमी से उत्तीर्ण पात्र हितग्राहियों में से एस सी,एस टी एवं ओ बी सी के बी पी एल 16 छात्रों को सरपंच अशोक साहू के हाथों सायकल की चाबी देकर सायकल प्रदान किया गया, इस अवसर प्राचार्य श्रीमती उषा बेदी, कक्षा शिक्षक मोहन बागड़े एवं चिंतामणी पटेल एवं पंच भूपेन्द्र पटेल के साथ करंजा भिलाई,समोदा एवं कचांदूर गांव के अध्यनरत बच्चों में से पूनम,चुन्नी ठाकुर,रितिका ठाकुर,गायत्री साहू,निधी सेन, भुनेश्वरी, ज्योति यादव,ॠतु यादव, कल्याणी सिन्हा, चांदनी,सोनिया,नीमा, संतोषी यादव, पायल पटेल,देविका और सुधा के साथ पालक गण उपस्थित थे, साइकिल मिलने पर छात्राओं ने खुशी जाहिर की एवं शासन के प्रति आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button