किशोरी हत्याकांड को लेकर शिवजन विकाश सेवा समिति ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

किशोरी हत्याकांड को लेकर शिवजन विकाश सेवा समिति ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सिंगरौली-कई वर्षों तक जमे कर्मियों को अन्य जगह ट्रांसफर करने की मांग सिंगरौली में दूसरा निर्भया कांड जैसा घिनौना हरकत को अंजाम दिया गया जो बीते दिनों रीता साह (परिवर्तित नाम) की कंकाल जो सासन चौकी छेत्र अंतर्गत मकरोहर के मूड़ कटवा जंगल मे मिले वस्त्रों के आधार पर उसके परिजनों द्वारा पहचान किया गया।हालांकि सिंगरौली पुलिस ने इसके आरोपी आलम अंसारी को तो पकड़ लिया है लेकिन अब भी इसके अन्य अपराधी पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर हैं इन्ही सब बातों को लेकर जिले में सामाजिक क्षेत्र में काम कर रही एनजीओ शिवजन विकास सेवा समिति के जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने जितेंद्र चौबे एवम अन्य सभी समित सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर के द्वारा एक ज्ञापन सौंपा जिसको अपर कलेक्टर ने रिसीव किया ज्ञापन पत्र के माध्यम से शिव जन विकास सेवा समिति ने यह भी मांग की कि जिले में सरकारी विभाग में पदस्थ ऐसे अधिकारी कर्मचारी चाहे वह नगर निगम हो कलेक्ट्रेट हो या पुलिस विभाग या फिर बिजली विभाग चाहे जो भी हो जो एक पद पर विगत 3 वर्षों से विराजमान है उनका तबादला अन्यत्र जगह किया जाए जिले से बाहर ताकि निरंकुशता ना बरकरार होने पाए एक स्थान पर रहने पर निरंकुशता आने लगती है जिससे यह समाज के लिए अच्छा नहीं होता वहां कई प्रकार की समस्याएं बाद में उत्पन्न होने लगती हैं इन सब मांगो को जिलाध्यक्ष शिव जन विकास सेवा समिति मुकेश शर्मा ने ज्ञापन पत्र के माध्यम से अपर कलेक्टर को बताया साथ ही इस समिति के सदस्यों ने यह भी कहा कि रीता शाह के साथ जिस तरह की घटना घटित हुई है तो इसमें इस घटनाक्रम का विवेचना करने वाले जिन लोगों को लाइन अटैच किया गया है उनको पूर्ण रूप से बर्खास्त किया जाए क्योंकि इन लोगों ने घटनाक्रम की जानकारी अपने प्रभारी को ठीक ढंग से और समय से नहीं दी है जिसका खामियाजा सिंगरौली की बेटी को जान देकर चुकानी पड़ी है अगर ये जांच पड़ताल ठीक से करते और पूरे हालात की जानकारी अपने चौकी प्रभारी या कोतवाल या फिर अन्य आलाधिकारियों को ठीक समय पर देते कोई देरी न करते तो यह घटना ना होती।शिवजन विकास सेवा समिति के सदस्यों ने मांग पत्र के माध्यम से यह भी कहा है कि अगर 1 हफ्ते के अंदर इन सब बातों पर विचार नहीं किया जाता तो समिति के लोग सड़कों पर उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा के साथ उपाध्यक्ष अशोक साहू सचिव अशोक शाह कोषाध्यक्ष जितेंद्र चौबे मीडिया प्रभारी सूर्या शाह संयुक्त सचिव आशीष शर्मा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।