नगर में कई स्थानों पर भूमिपूजन व लोकार्पण के पत्थरों को निगम ने ढंका
दुर्ग! संपत्ति विरुपण की कार्यवाही के अंतर्गत नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शहर के विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में स्थापित भूमिपूजन व लोकार्पण के 12 पत्थरों को ढंका गया वहीं 4 स्थानों पर जलकलश को कपड़े से ढंका गया। वहीं 73 नग बैनर पोस्टर निकाले गये एवं 151 नग झण्डी वार्ड क्षेत्र से निकाला गया। आयुक्त सुनील अग्रहरि के निर्देशानुसार निगम द्वारा वार्डो के अलावा मुख्य मार्गो में निरंतर संपत्ति विरुपण की कार्यवाही की जा रही है।
निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी शिव शर्मा के दिशा निर्देश पर दस्ता के कर्मचारियों ने मंगलवार को पटेल चौक में सरदार पटेल प्रतिमा, शहीद चैाक में वीर शहीदों की प्रतिमा के पेडस्टल व पत्थरों को पेपर व कपड़े से ढंका गया। इसके अलावा सिकोला भाठा बाजार में लगे पत्थर, वार्ड 14 में निर्मित पनघर, वार्ड 14 में सार्वजनिक शौचालय, रिक्शा स्टैण्ड, कर्मचारी नगर आटा चक्की के पास वार्ड 16, कैलाश नगर स्कूल के पास वार्ड 19, पंचरत्न वाटिका सिंधिया नगर वार्ड 21, तितुरडीह स्कूल वार्ड 22, तितुरडीह स्कूल के पास काम्पलेक्स निर्माण, तथा कातुलबोर्ड वार्ड 60 में बटालियन के पास विकास और निर्माण कार्य के भूमिपूजन व लोकार्पण पत्थरों पर कार्यवाही की गई।
संपत्ति विरुपण की कार्यवाही के अंतर्गत जेल तिराहा पदमनाभपुर, नया बस स्टैण्ड के सामने वार्ड 29, सिकोला भाठा सब्जी मार्केट के सामने, और आदित्य नगर धमधा रोड वार्ड 18 में स्थित जलकलश को ढंका गया। इसके अलावा जेल तिराहा भिलाई बेकरी के ऊपर से फ्लैक्स निकाला गया वहीं रायपुर नाका ओव्हरब्रिज के विद्युत पोल से बैनर पोस्टर निकाली गयी।