जिले के दोनो विधानसभा चुनाव के मतगणना के छठवें राउंड मे काग्रेंस दस हजार से अधिक वोटों से आगे। छठवें राउंड कवर्धा -कांग्रेस के अकबर भाई 10285 वोट से आगे चल रहे है । पंडरिया-कांग्रेस के ममता चंद्राकर 6200 वोट से आगे चल रहे है। इसी तरह कबीरधाम जिले के दोनो विधानसभा में कांग्रेस आगे चल रहे है।