छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने संसदीय सचिवों के शपथ ग्रहण के बाद तत्काल विभागों का बंटवारा कर दिया गया है

राजा ध्रुव रायपुर-मुख्यमंत्री ने संसदीय सचिवों के शपथ ग्रहण के बाद तत्काल विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. सभी 15 संसदीय सचिवों को अलग-अलग विभागों में दायित्व सौंपा गया है. जो अब मंत्रियों के विभागों के काम काज में उनका सहयोग करेंगे. बता दें कि कुछ देर पहले ही संसदीय सचिवों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है.
संसदीय सचिवों को को इन मंत्रियों के साथ किया गया अटेच

 


द्वारिकाधीश यादव – मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम
विनोद चंद्रकार— मंत्री टीएस सिंहदेव
चंद्रदेव राय— मंत्री मो.अकबर
शकुंतला साहू— मंत्री रविंद्र चौबे
अंबिका सिंहदेव— मंत्री रुद्र कुमार
चिंतामणी महाराज— मंत्री ताम्रध्वज साहू
यू.डी मिंज— मंत्री कवासी लखमा

 

 


पारसथान राजवाड़े— मंत्री उमेश पटेल
इंदरशाह मंडावी— मंत्री जयसिंह अग्रवाल
कुंवरसिंह निषाद— खाद्य मंत्री अमरजीत भगत
गुरुदयाल सिंह बंजारे— मंत्री टीएस सिंहदेव
रश्मि आशीष सिंह— मंत्री अनिला भेड़िया
शिशुपाल शोरी— मंत्री मो.अकबर
रेखचंद जैन— मंत्री शिव डहरिया

Related Articles

Back to top button