नजूल पट्टा का नवीनीकरण न होने से पीएम आवास में लेट लतीफी

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ मुगेली- शहरी क्षेत्र के निवासियों का नाम प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए स्वीकृति प्राप्त हो चुका है। किंतु नजूल का पट्टा नवीनीकरण एवं नामांतरण न होने से शासन की योजना से हितग्राही वंचित हो रहे है। नगर में पट्टा का नवीनीकरण, नामांतरण तथा अधिकार पत्र न होने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा है। जिससे प्रधानमंत्री आवास निर्माण कराने वाले हितग्राही परेशान है।
पीएम आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्रो में बड़ी की संख्या में हितग्राहियों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत हो चुका है। इस योजना का लाभ कही-कही पर हितग्राही नही उठा पा रहे है। जहां पर हितग्राही स्वयं से होकर मकान बनाने की पहल करता है वहां पर उसे अनेक दि-तो का सामना करना पड़ रहा है। इसमें मुख्य समस्या नजूल भूमि के पट्टे का नवीनीकरण एवं नामांतरण तथा अधिकार पत्र नहीं होना है। इस वजह से हितग्राहियों का काम रूका हुआ है। शहरी क्षेत्र के महाराणा प्रताप वार्ड, विनोबा भावे वार्ड, ठक्कर बापा वार्ड, तिलक वार्ड, कबीर वार्ड, परमहंस वार्ड, सरदार पटेल वार्ड सहित कई वार्डो के नागरिक पिछले कई वर्षो से शहरी में निवास कर रहे है। जिनका नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत राशन कार्ड, आधार कार्ड, परिचय पत्र व अन्य दस्तावेज उपलब्ध है। लेकिन निवासरत भूमि का उनके नाम से पट्टा न होने, नजूल भूमि का नवीनीकरण, नामांतरण तथा अधिकार पत्र न मिलने की स्थिति में उन्हें पीएम आवास योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है।अपनी मांगों को लेकर उक्त वार्डो के नागरिक बड़ी संख्या में शनिवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे को प्रधानमंत्री आवास निर्माण हेतु आ रही दि-तों को दूर करने के लिए शीघ्र ही पट्टा का नवीनीकरण, नामांतरण तथा अधिकार पत्र प्रदान करने की मांग की है। नगर पालिका के विभिन्ना वार्डो में आवास योजना के नाम से नामांतरण प्रकिया में विलंब और पट्टा में लापरवाही के चलते शंकर वार्ड के पार्षद अमितेश आर्य, महावीर सिंह, मोहित बंजारा, विजय यादव, टिशन बांधने के साथ नागरिकों ने ज्ञापन दिया। इस अवसर पर हितग्राही खिलेश्वरी गंधर्व, इंद्राणी साहू, कल्याणी यादव, उर्मिला गंधर्व, सुमंत यादव, घनश्याम बांधड़े, मनोज कुमार, प्रमोद बांधड़े, रामकुमार, शंकर जोशी, नरेश कुमार, विकास जांगड़े, राजकुमार, संतोष बर्मन, उधो प्रसाद, नरेश सिद्घु, रामकुमार जोशी, धन्नूलाल, बलराम, संजीत बर्मन सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
शहरी क्षेत्र के निवासी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए नजूल नामांतरण, नवीनीकरण में आ रही दि-तों के संदर्भ में जानकारी दिए है। इस संदर्भ में परीक्षण कर कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117