गुरू सिंह सभा की बैठक में कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों पर हुआ विचार
BHILAI:-गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा दुर्ग में कोविड 19 को देखते हुए गुरुद्वारा साहिब में आगे कार्यक्रम कैसे और क्या करना है उसके लिए एक आवश्यक बैठक रखी गई। इसमें गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के महासचिव अरविन्दर सिंह खुराना ने बताया कि, कोविद 19 के लॉकडाउन के बाद अब सब खुल गया है पर दुर्ग गुरुद्वारा में हालांकि अभी किसी भी प्रकार के कार्यक्रम की अनुमति नहीं थी।
मीटिंग में ये निर्णय लिय गया कि जो प्रतिदिन गुरु महाराज का दीवान लगता है वह लॉक डाउन से पहले के जैसे ही चालू कर दिया गया है। सवेरे 7 बजे का दीवान, फिर 9 बजे सवेरे का दीवान, शाम को 9 बजे तक दीवान। लेकिन कोविद 19 को देखते हुए किसी भी प्रकार का कार्यक्रम एवं कार्यक्रम में लंगर की अनुमति पर अभी फि़लहाल 15 अगस्त तक रोक रहेगी।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा के सभी पदाधिकारियों ने पूरे छतीसगढ़ वासियों से अनुरोध भी किया कि कोविद 19 एक ऐसी बीमारी है जो दिन ब दिन बढ़ती जा रही है इसलिए अभी भी सब प्रदेशवासी अपना ख्याल खुद रखें, पूरी सावधानी बरतें,सोशल डिस्टन्सेज़ रखें, किसी भी प्रकार की बड़े समारोह या कार्यक्रम ना तो करें और ना शामिल हो, मास्क पहन कर बाहर जाए।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा दुर्ग सभी डाक्टर्स, नर्सेस, पुलिस अधिकारी, मीडिया कर्मी, सरकारी कर्मी, सफ़ाई कर्मियों का कोविद-19 की बीमारी से लडऩे के लिए साथ देने के लिए इनके सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद करते हैं। बैठक में अध्यक्ष तरसेम सिंह ढिल्लों, महासचिव अरविन्दर सिंह खुराना, अवतार सिंह रंधावा, राजू भाटिया, इंदरजीत सिंह भाटिया, रजि़ंदर पाल सिंह अरोरा, कवल सिंह भामरा, परमजीत सिंह, उजैंडेर सिंह कंडा शामिल हुए।