छत्तीसगढ़

उपतहसील बम्हनीडीह के अंतर्गत 53 एकड़ शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया,

उपतहसील बम्हनीडीह के अंतर्गत 53 एकड़ शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया गया,

रिपोर्टर कान्हा तिवारी जिला ब्यरो चीफ जांजगीर-चांपा,12 जुलाई,2020/
जिले की बम्हनीडीह उपतहसील के अंतर्गत विभिन्न गांवों में शासकीय भूमि पर कब्जा कर खेती- बाडी के लिए अतिक्रमण 53 एकड़ जमीन से कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देशानुसार जिले में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है ।
इस क्रम में आज अनुविभागीय अधिकारी( राजस्व) चाम्पा श्री बजरंग दुबे के के मार्गदर्शन में उपतहसील बम्हनीडीह अन्तर्गत खेत बाड़ी बनाकर किये गये शासकीय अतिक्रमित भूमि से कब्जा हटाने की कार्रवाई नायब तहसीलदार सुश्री गरीमा मनहर तथा उनकी टीम द्वारा की गई ‌।
जनपद पंचायत बम्हनीडीह के ग्राम सोनादह में -20 एकड़ , ग्राम बिर्रा -05 एकड़ , ग्राम तालदेवरी -10 एकड़ और ग्राम बम्हनीडीह में गोठान के लिये प्रस्तावित -18 एकड़ शासकीय जमीन में लाल झंडी लगाकर एवं और जे बी सी चलवाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
यह कार्रवाई बम्हनीडीह
नायब तहसीलदार के अतिरिक्त राजस्व निरिक्षक , हल्का पटवारी , ग्राम कोटवार की उपस्थति मे की गई।
डभरा तहसील के ग्राम बिनोधा में 27 एकड़ शासकीय भूमि पर लाल झंडा लगाकर अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की गई।
ग्राम धुरकोट में 33 एकड़ सरकारी जमीन पर लाल झंडा लगाकर अतिक्रमण मुक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button