छत्तीसगढ़

महेश मानिकपुरी बने छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट यूनियन के बोड़ला ब्लाक अध्यक्ष



जीवन यादव सबका संदेश बोड़ला/चिल्फ़ी

कवर्धा/चिल्फ़ी (सबका संदेश)- छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट यूनियन पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री ईश्वर दुबे के निर्देशानुसार व जिलाध्यक्ष रियाज अत्तारी की सहमति एवं जिला महासचिव भुवन पटेल छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट यूनियन पत्रकार संघ कबीरधाम जिला इकाई का विस्तार करते हुए बोड़ला ब्लाक अध्यक्ष के लिए महेश मानिकपुरी का मनोनयन किया गया हैं ।
ज्ञात हो कि चिल्फ़ीघाटी में एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन जिलाध्यक्ष रियाज अत्तारी के अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया जिसमें जिला महासचिव भुवन पटेल , उपाध्यक्ष इलियास खान , सचिव वागीश चंद्राकर , जीवन यादव के अलावा अन्य पत्रकार साथी उपस्थित थे ।
उपस्थित सभी पत्रकारों के द्वारा सर्व सहमति से महेश मानिकपुरी को ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया ।
ब्लाक अध्यक्ष बनने के पश्चात श्री मानिकपुरी ने कहा कि संगठन के द्वारा दी गई जिम्मेदारी का निष्ठा पूर्ण निर्वहन करूँगा साथ ही पत्रकार हित मे सदैव तत्पर रहूंगा जलेश्वर धुर्वे , लालाराम यदु व संगठन के अन्य पत्रकार साथियों ने बधाई व शुभकामनाएं दिए ।

Related Articles

Back to top button